बिहार का इकलौता विश्वविद्यालय बीएयू को NIRF में मिली स्थान…

बक्सर

डेस्क / विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय(BAU) सबौर को NIRF (National Institute Ranking Framework) रैंकिंग में पहली बार मिली सफलता। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को 36वां स्थान प्राप्त हुआ। हर साल जारी की जाने वाली NIRF रैंकिंग विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर पिछले कुछ वर्षों से NIRF रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा था। विश्व विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डा राजेश कुमार की माने तो विश्वविद्यालय के कुलपति डा डी आर सिंह के कुशल नेतृत्व एवं सफल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय कम समय में NIRF (National Institute Ranking Framework) रैंकिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। इस सफलता पर शिक्षा प्रसार निदेशक डा आर के सोहाने व कृषि कालेज डुमरांव के प्राचार्य सह अधिष्ठाता ने प्रसन्नता जाहिर की है.