स्टेट डेस्क : गांधी जयंती पर बीएयू के कुलपति डॉ डी०आर० सिंह ने अंगीकृत कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बालिकाओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. केवीके द्वारा विद्यालय में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर में दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में केंद्र के वारीय वैज्ञानिक एवं प्रधान अनीता कुमारी द्वारा कस्तूरबा बालिका विद्यालय में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए बच्चियों को बापू के बताए हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं वहां के विद्यार्थियों के साथ मिलकर परिसर को स्वच्छ बनाने का काम किया गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर में विद्यार्थियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा परिसर को स्वच्छ बनाया गया इस मौके पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के साथ सक्षम कुमार एवं डॉक्टर जियाउल होदा भी मौजूद रहे l