डेस्क/बीपी : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर परिसर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम-धाम से मनाया गया। विश्व विद्यालय परिसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के तालाब में विश्वविद्यालय परिवार के व्रतियों ने अर्घ्य दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डॉ डी. आर. सिंह ने भी अर्घ दिया।
इस बार छठ व्रतियों के सुविधा केलिए खास तैयारी क़ृषि विज्ञान केंद्र की ओर से की गयी थी। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब घाट की सफाई और घेराबंदी कर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया था। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि “छठ पूजा हम सबके आराध्य सूर्य के साथ-साथ प्रकृति की पूजा है”।
रविवार को शांत और एक मनुहारी छटा बिखेरती वातावरण में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर कर को अर्घ दिया वहीं सोमवार की सुबह उदयाँचल भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ा। इस अवसर पर पूरा विश्वविद्यालय परिवार व्रतियों के साथ मौजूद रहे।