डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृृषि विश्वविद्यालय(BAU) सबौर, भागलपुर में ’’महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता (कृषि), डाॅ॰ ए॰ के॰ साह ने अपने सम्बोधन के दौरान महिलाओं के स्वास्थ पर प्राथमिकता देते हुए बदलते समय की उभरती समस्याओं पर प्रकाश डाला और पर्यावरण अनुकूल विकल्पों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
कार्यशाला के संयोजक तथा निदेशक छात्र-कल्याण, डाॅ॰ जे॰ एन॰ श्रीवास्तव, ने अपने भाषण में महिलाओं को सम्पूर्ण स्वस्थ्य-मासिक एवं शारीरिक स्वस्थ्य को बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डाॅ॰ वर्षा सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, भागलपुर ने स्वस्थ्य एंव स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी।
बदलते जीवन के जीवन शैली के दुष्प्रभाव तथा पीसीओडी एवं कैंसर के रोक थाम और संतुलित आहार पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई, डाॅ॰ रितिका राज, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्राँतिया को दूर करने हेतु तथा वैज्ञानिक दृष्टीकोण को प्रस्तुत किया उन्होनें इस कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं के सोच में बदलाव की प्रेरणा दी , श्रीमती रिचा वात्स्यायन, ने मासिक धर्म से जुड़ी पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम आयोजन सचिव, डाॅ॰ सरीन अख्तर, डाॅ॰ चन्दा कुशवाहा एवं डाॅ॰ राजेश कुमार, पी॰ आर॰ ओ॰, बि॰कृ॰विश्व॰ ने महिलाओं के स्वस्थ्य एंव स्वच्छता के विभिन्न पहलू पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समापन पर डा॰ सुबोरना राय चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित की गई।