दंगल प्रतियोगिता मंच पर सता व विपक्ष के प्रदेश से लेकर जिला स्तर के राजनिती के पहलवानों का एक साथ रहा भरमार….।
Buxar, Vikrant : जिला के चर्चित कोपवां गांव में अन्नत चुर्तुदशी के मौके पर परपंरागत तौर पर जिला कुश्ती संघ के सौजन्य से अंर्तराज्यीय महिला व पुरूष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता मंच का उद्घाटन कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के आलावे संत जाॅन सेकेंडरी स्कूल के निदेशक व आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.रमेश सिंह, डुमरांव राज परिवार के महाराज चंद्रविजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के दरम्यान मंच पर लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, भाजपा नेंता ओमप्रकाश सिंह भुवन बक्सर जिला राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, भाजपा के युवराज शिवांग बिजय सिंह एवं पूर्व मुखिया लल्लू सिंह मौजूद थे। दंगल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में जीतेन्द्र एवं महिला वर्ग में अन्नू यादव नें चैंपियनशीप का खिताब जीत लिया।
‘अन्नू बनाम शालिनी के बीच हुई दंगल मुकाबला रहा दिलस्प‘
महिला दंगल में भोजपुर जिला की पहलवान अन्नू यादव और बेगूसराय की महिला पहलवान कुमारी शालिनी के बीच हुई। दोनो महिला पहलवानों के बीच हुई दिलचस्प मुकाबले के दरम्यान अन्नू बाजी मारने में कामयाब हो गई।बल्कि विजेता कप पर कब्जा पा लिया। दुसरी ओर 55 से 65 पुरूष दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने का सौभाग्य जीतेन्द्र यादव, द्वितीय स्थान पर रोहित यादव एवं तृतीय स्थान पर बृजेश रहे। वजन 50 से 75 किलो ग्राम में डीएलडब्लू के अुर्जन यादव प्रथम, डीएलडब्लू के उदयवीर यादव द्वितीय एवं वाराणसी के प्रवीण यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कोपवां व्यायामशाला परिसर में स्व.रामदरश पहलवान एवं स्व. शिवकुमार सिंह की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में समस्तीपुर, पटना, बाराणसी, मउ, मुगलसराय एवं भोजपुर आरा के अखाड़ो के पहलवानो ने हिस्सा लिया। अखाड़ा मंच का संचालन अरूण कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका राधेश्याम यादव, रामजी यादव, तेजप्रताप सिंह एवं प्रदीप यादव ने निभाई।
यह भी पढ़े..