-बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला की तैयारियां पूरी-कुलपति।
-तेईस से पच्चीस फरवरी तक गुल-ए-गुलजार रहेगा विश्वविद्यालय।
विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान मेला की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। किसान मेला को लेकर सूबे का एकलौता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का परिसर दुल्हन की भांति सज धज कर तैयार हो चुका है। विवि परिसर रंग बिरंगे बल्ब की रौशनी से रौशन हो चुका है। किसान मेला में सूबे के करीब एक लाख किसानों के आलावे पश्चिम बंगाल,झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के किसान शिरकत करेगे।
किसान मेला का उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल के हाथों होना तय है। आंगतुक अतिथियों में विधायक अजीत कुमार शर्मा, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक अली अशरफ सिददीकी, तिलकमांझी विवि के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, विधायक कुमार शैलेन्द्र, एमएलसी डा.संजीव कुमार सिंह, एमएलसी डा.एन.के.यादव, विधायक पवन कुमार यादव के आलावे भागलपुर के महापौर डा.वसुंधरा लाल, जिप सदस्य अनंत कुमार एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के डा.अरबिंद चौबे भाग लेगें।
जब कि आयोजित समारोह की अध्यक्षता कुलपति डा.डी.आर.सिंह करेगें। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के जन संर्पक पदाधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि किसान मेला के आयोजन का उद्येश्य किसानों का कल्याण करना है। इस बार किसान मेला में तकनिकी आधारित खेती के लिए युवाओं का सशक्तीकरण कार्यशाला, जलवायु अनुकूल उत्पादन कार्यशाला, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की नवीनतम तकनिकों का जीवंत प्रत्यक्षण, उन्नत सिंचाई विधियों का प्रदर्शन, नवोन्मेषी किसान सम्मेलन एवं उनका सम्मान, कृषि उपादानों की प्रदर्शनी, फल फूल सब्जी संरक्षित खेती का प्रदर्शन के आलावे पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि किसान मेला मे किसान गोष्ठी, प्रश्नोतरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विश्वविद्यालय के प्रकाशनों का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। विवि के जन संर्पक पदाधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि इस बार विवि में आयोजित किसान मेला अभूतपूर्व साबित होगा। नव पदस्थापित कुलपति की अगुवाई में आयोजित किसान मेला का लाभ सूबे के किसानों सहित अन्य राज्य पश्चिम बंगाल एवं झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के किसान उठाने को पहुंचेंगे।
उन्होनें बताया कि मेला में शिरकत करने वाले किसानों के रहने व भोजन की व्यवस्था के आलावे उनके लिए मनोरंजन तक की व्यवस्था की गई है। दुसरे दिन शुक्रवार को आयोजित पशु प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया जाएगा।