-कुलपति ने कहा अन्नदाता को उर्जादाता बनाने को संकल्पित। देश का प्रथम डुमरंाव स्थित नीलगाय अनुसंधान केन्द्र के विकास कार्य को मिलेगी गति।
बक्सर, विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कृषि महाविद्यालयों व कृषि यांत्रिक महाविद्यालय में रिक्त पड़े सभी पदों पर आगामी 6 माह के अंदर नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर पर कवायद शुरू कर चुकी है।उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के नए स्थाई कुलपति डा.दुनिया राम सिंह ने मंगलवार की अपराह् डुमरंाव स्थित कृषि व कृषि यांत्रिक महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद अतिथि कक्ष में डुमरंाव स्थित विभिन्न समाचार पत्र व पत्रिकाओं के पत्रकारो से बात-चीत करते हुए कही। आगे कुलपति डा. राम दुनिया सिंह ने बताया कि देश के प्रथम डुमरांव स्थित नीलगाय अनुसंधान केन्द्र को जल्द ही विकसित किया जाएगा। अनुसंधान केन्द्र के विकास कार्य में तेजी लाने की दिशा में शोधार्थी जीव जंतु वैज्ञानिक डा.सुदय प्रसाद से फीड बैक लेने के लिए उन्हें बुलाया गया है।
उन्होनें बताया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में आगामी 20 से 22 फरवरी तक दो दिवसीय अंर्तराज्यीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में पूर्वी भारत से जुड़े विभिन्न राज्य के करीब 15 हजार किसान शिरकत करेगें। मेला में शिरकत करने वाले किसानों के आवागमन की व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। वहां कृषि क्षेत्र से जुड़े 140 स्टाल लगाए जाएगें। कुलपति डा.सिंह ने कहा कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को उर्जा दाता बनाने को संकल्पित है। युवाओं को उसकी पसंद के अनुसार स्टार्टअप से जोड़ा जाएगा। स्थानीय जरूरत के अनुसार वैज्ञानिकों से रिसर्च कराया जाएगा।कुलपति नें कहा कि अपनें कार्यानुभव के बूते बिहार कृषि विश्वविद्यालय,सबौर को अलग ग्लोबल पहचान दिलानें का कार्य करूंगा। जलवायु अनुकूल खेती कार्य को बढ़ावा देनें को रिसर्च में तेजी लाया जाएगा।कुलपति ने विश्वविद्यालय अंर्तगत महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की समस्या का निदान जल्द कराए जाने की बातें कही।
‘वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया, पौधा रोपण की‘
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति डा.राम दुनिया सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करने के दुसरे दिन कृषि कालेज, डुमरंाव में पहंुचने पर प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। वहीं विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षा प्रसाद डा.रविन्द्र कुमार सोहानें, डीएसडब्लू डा.राजेश कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य डा.रियाज अहमद संग कुलपति ने महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थापित वीर कंुअर सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के बाद परिसर में पौधारोपण किया। बाद में सभागार कक्ष में महाविद्यालय के शिक्षको व वैज्ञानिकों से रूबरू होने के क्रम में क्रमबद्ध महाविद्यालय के वैज्ञानिकों से उनके द्वारा चल रहे शोध कार्य के बारे में जानकारी ली।
साथ ही महाविद्यालय में आवासीय छात्र छात्राआंें से उनके पठन पाठन की जानकारी प्राप्त की।छात्र छात्राओं से उनकी समस्या के बारे में पूछ ताछ किया।मौंके पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा कुलपति डा.राम दुनिया सिंह को बतौर स्मृति चिह् वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भेंट की गई। सभागार कक्ष में वरीय वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह,वैज्ञानिक डा.प्रकाश सिंह,डा.एसआरपी सिंह, डा.सुदय प्रसाद,डा.पवन कुमार शुक्ला, डा.शांतिभूषण प्रसाद,प्रधान लेखापाल नरेन्द्र राम,डा.एस प्रभाकर, कनिय वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह एवं डा.जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।