डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय,BAUसबौर में स्थापित हाइड्रोपोनिक्स उत्पादन इकाई को ISO 9001: 2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बीएयू के कुलपति डा0 डी0 आर0 सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने इकाई के प्रभारी डा0 संजीव कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम को बधाई दी।
हाइड्रोपोनिक्स उत्पादन इकाई के प्रधान अन्वेशक डा0 गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में यह इकाई राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के अन्तर्गत संचालित परियोजना है। जिसका प्रमुख उद्देश्य मृदा विहिन तकनिकी द्वारा उच्च गुनवत्ता युक्त हरा चारा एवं वेमौसम सब्जियाँ उत्पादन करना है जो पिछले दो वर्षों से संचालित कर किसानोें को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
इकाई में अनुसंधान एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन के लिए यह प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। इस आशय की जानकारी पी0 आर0 ओ0 एवं इकाई परियोजना सह-प्रभारी डा0 राजेश कुमार ने दी।