बिहारः विकास को जरूरत है विशेष राज्य की दर्जा-बशिष्ठ

बक्सर

कहा-जातिय जनगणना करा नीतीश ने देश को दिखाई नई राह.. नगर में देवी देवताओं के मंदिर में दादा ने टेका माथा…गरीबों के बीच बांटा कंबल

बक्सर/विक्रांत। नीतीश व तेजस्वी के नेतृत्व में सूबे में समाजिक समरसता दिखाई पड़ रहा है।बिहार में शराब बंदी कानून का पोजिटिव असर है।गरीबों के घर में हरी सब्जी पकने लगा है।बिहार के विकास को विशेष राज्य की दर्जा जरूरी है।केन्द्र सरकार को विशेष राज्य की दर्जा दे देना चाहिए।जातिय जनगणना का कार्य संपन्न कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश को एक नई राह दिखानें का काम किया है।

अब केन्द्र सरकार द्वारा जातिय जनगणना कराने जरूरत है।ये बातें जनता दल यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य बशिष्ठ नारायण उर्फ दादा ने बुधवार को नगर के कड़बी स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।उन्होनें दावे के साथ कहा कि बिहार सरकार द्वारा अब तक करीब दो लाख से अधिक बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नौकरी उपलब्ध कराया जा चुका है।

उन्होनें भाजपा नीति वाली केन्द्र सरकार पर बेरोजगारी व मंहगाई के सवाल पर चुप्पी साधने व राज्य सरकार को विकास मद मंें केन्द्रांश उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलंब करने का आरोप लगाया है। उन्होनंें कहा कि वर्ष 2014 से ही भाजपा जुमलेबाजी का सहारा लेकर केन्द्र सरकार में बनी हुई है।

इस मौके पर जद यू के प्रदेश महासचिव कमलेश सिंह,जद यू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, जद यू के वरिष्ठ नेता नथुनी प्रसाद खरवार, प्रखंड जद यू अध्यक्ष अजय चंद लोदी, सिद्धेश्वर चैधरी, संतोष चैधरी, गोपाल जी गुप्ता, पारस चैधरी, विशोका चंद एवं लक्ष्मण चैधरी आदि मौजूद थे।

‘दादा ने मंदिर में टेका माथा व जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल’
अपने समर्थकों संग राज्य सभा सदस्य व जद यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय नगर स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर एवं डुमरेजिन मंदिर परिसर में पहुंचकर माथा टेका और मंदिर परिसर का भ्रमण किया।महान विभूति जयप्रकाश नारायण के शिष्यों में अग्रज रहने वाले बशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा को काफी अर्सो के बाद उन्हें देख कई लोग चकित हो गए।

बाद में जंगली शिव मंदिर के परिसर में आयोजित सादे समारोह के दौरान जनता दल यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जरूरतमंद महिला व पुरूष सदस्यों के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर नागेन्द्र सिंह, नथुनी प्रसाद खरवार एवं भरत सिंह, लक्षु चैधरी, महेन्द्र राम एवं बिजली राम आदि मौजूद थे।

‘दादा के आवास दिग्गजों का लगा रहा जमघट’-मंगलवार की शाम पटना से सीधे डुमरांव नगर के कड़बी स्थित आवास पर जनता दल यू बशिष्ठ नारायण सिंह सिंह उर्फ दादा के पहुंचने के बाद से स्थानीय राजनीतिक गलियारें में सरगर्मी बढ़ी रही।

दादा के आवास पर उनसे मुलाकात करने व कुशल क्षेम पूछने वाले करीबी साथियों के अलावा जिला के विभिन्न दलों के दिग्गजों का आवागमन बुधवार की देर रात तक बनी रही। इसी क्रम में दादा ने बुढ़ापे के बीच राजनीतिक अनुभव के बूते दम खम से खड़े जद यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य पत्रकारों से मन की बातें करना नहीं भूल सके।