बिहारःविश्वविद्यालयों में सत्र नियमित करने को शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित समिति के डा.बबन सिंह सदस्य मनोनीत

बक्सर

बक्सर,विक्रांत। बिहार विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित करने को शिक्षा मंत्री द्वारा 9 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। गठित कमिटी में सूबे के जाने मानें शिक्षाविद् वाणिज्य कालेज, पटना के सेवानिवृत प्राचार्य सह अधिवक्ता डा.बबन सिंह को सदस्य मनोनित किया गया है। बक्सर के लाल व शिक्षाविद् डा.सिंह को सूबे के विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित करने के उद्येश्य को लेकर शिक्षाविद्ों की गठित नव सदस्यीय टीम में शामिल किए जानें पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

प्रबुद्ध नागरिकोे में पूर्व मंत्री अजीत चैधरी, सीताराम सिंह, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो.कामता प्रसाद सिन्हा, वयोवृद्ध सत्यनारायण प्रसाद के आलावे जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष गणपति मंडल, वीर कुंवर सिंह विवि के सिनेट सदस्य डा.बिनोद कुमार सिंह, प्राचार्य श्रीकृष्ण अलवर्ट, व्याख्याता मनोज कुमार ठाकुर, डा.पुष्पा सिंह, राजेन्द्र कुमार, कुमार जैनेन्द्र देवेन्द्र, अलका कुमारी, पूर्व विधायक डा.दाउद अली, अधिवक्ता अरबिंद ठाकुर एवं प्रो. मनोज कुमार सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रबुद्ध नागरिकों ने शिक्षा मंत्री सहित टीम के तमाम सदस्यों से विभिन्न विश्वविद्यायों से जुड़े महाविद्यालयों के सत्र को जल्द से जल्द नियमित किए जानें का आग्रह किया है। प्रबुद्ध नागरिकोे का कहना है कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच विलंब से चल रहे सत्र को लेकर एकतरफ छात्र छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। दुसरी ओर अभिभावकों के बीच सरकार के शिक्षा विभाग के प्रति असंतोष का आलम व्याप्त है।