बिहार:कृषि महाविद्यालय में भव्य इंडोर खेल का आरंभ

बक्सर

-कुलपति ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई की

Desk : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बिहार कृषि महाविद्यालय के प्रागंण मेें कुलपति डा॰ डी॰ आर॰ सिंह द्वारा फीता काट कर इंडोर खेल का शुभारंम्भ हुआ। इसमें कैरम, चेस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन इत्यादि शामिल है। इस कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्र छात्रा प्रतिभागियों का कुलपति डा डी आर सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए जीवन में खेलों की महत्ता को बनाये रखने के लिए भी गुर सिखाये।

खेलों के प्रति रूझान को देखते हुए कुलपति ने छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्होने राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में निदेशक छात्र कल्याण, डा॰ राजेश कुमार, अधिष्ठाता कृषि, डा॰ रा॰ पी॰ शर्मा, अधिष्ठाता शोध, डा॰ पी॰ के॰ सिंह, प्राचार्य, कृषि महाविद्यालय,सबौर, डा॰ एस एन सिंह, नोडल पदाधिकारी खेलकूद, डा॰ वाई॰ के॰ सिंह, प्रभारी खेलकूद, डा॰ अवधेश पाल, डा॰ सरीता नापकम, डा॰ राजकिशोर कुमार एवं बिहार कृषि महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोतर के सभी विद्यार्थी मौजूद थे. इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पी॰ आर॰ ओ॰ डा॰ राजेश कुमार ने दी है ।