Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 : बक्सर में 1:00 बजे तक 37.40% हुआ मतदान

बक्सर

Vikrant : बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार की सुबह सात बजे से शुरू है. इसके तहत राज्य की 156 नगरपालिका क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं. आयोग की ओर से पहले चरण में 3346 वार्डों में चुनाव कराया जा रहा है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अपराहन 01:00 बजे का रिपोर्ट

बक्सर नगर परिषद
पुरुष मतदान का प्रतिशत 39.20%
महिला मतदान का प्रतिशत 35.60%
मतदान का कुल प्रतिशत 37.40%

चौसा नगर पंचायत
पुरुष मतदान का प्रतिशत 42%
महिला मतदान का प्रतिशत 40.4%
मतदान का कुल प्रतिशत 41.20%

ब्रह्मपुर नगर पंचायत
पुरुष मतदान का प्रतिशत 45.7%
महिला मतदान का प्रतिशत 43.7%
मतदान का कुल प्रतिशत 44.7%

ओवरऑल तीनो निर्वाचन क्षेत्र का रिपोर्ट
पुरुष का मतदान प्रतिशत 42.3%
महिला का मतदान प्रतिशत 39.9%
कुल मतदान प्रतिशत 41.1%