Bihar: सरपंच से सांसद के बाद नागेन्द्र ओझा सीपीआई का नेशनल सेक्रेटरी चुने गए

बक्सर

सीपीआई का नेशनल सेक्रेटरी बनने के बाद पहली डुमरांव पंहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Buxar, Before Print: सरपंच से सांसद बनने तक का राजनीतिक सफर तय करने वाले डुमरांव के लाल नागेन्द्र ओझा सीपीआई का नेशनल सेक्रेटरी चुने गए। विजयवाड़ा में पार्टी के आयोजित दो दिवसीय नेशनल सम्मेलन के दरम्यान पार्टी के समर्पित व जूझारू नेंता नागेन्द्र नाथ ओझा सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी चुने गए। पार्टी का नेशनल सेक्रेटरी चुने जाने के बाद अपने गांव नेनुआं जाने के लिए गाड़ी से डुमरांव रेलवे पंहुचने पर श्री ओझा का पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उनके सर्मथकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह व जिप सदस्य केदार यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता व टेरेड यूनियन के नेंता प्रदीप शरण के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा सीपीआई के नव निर्वाचित नेशनल सेक्रेटरी नागेन्द्र ओझा का भव्य स्वागत किया गया। श्री ओझा को पार्टी कार्यकर्ताआंें ने फूलों का पहना कर स्वागत किया।

बाद में रेलवे स्टेशन से सीपीआई के नव निर्वाचित नेशनल सेक्रेटरी श्री ओझा का कारवां सीधे डुमरांव स्थित राजगढ़ चैक पंहुचा। वहां श्री ओझा नें अपने पुराने राजनीतिक मित्र वयोवृद्ध सत्यनारायण प्रसाद से मुलाकात की और उनके कुशल क्षेम पूछा।
मौंके पर वयोवृद्ध नेंता श्री प्रसाद ने उनके प्रति शुभकामना व्यक्त की इस मौंके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्योतिश्वर सिंह, सुरेन्द्र यादव, सुदामा प्रसाद, लाल मोहम्मद खां, नागेन्द्र मोहन सिंह, शमीम मंसूरी, हरी प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह यादव, शिवशंकर सिंह, बाबूधन राम, ललन सिंह एवं डा.नसीर अहमद आदि लोग मौजूद थे।

बता दें, वर्ष 1968 मेे सीपीआई की सदस्यता ग्रहण करने वाले नागेन्द्र ओझा 1971 में नेनुआं पंचायत का सरपंच चुने गए। श्री ओझा एक लंबी अवधि तक सीपीआई का दामन थामे रह गए। इसी क्रम में श्री ओझा पार्टी के विभिन्न पद पर विराज मान रहे एवं वर्ष 1999 में राज्य सभा का सदस्य(सांसद) चुने गए।