Bihar : NCERT नें कृषि विवि के रेडियो स्टेशन एफएम ग्रीन को किया सम्मानित

बक्सर

DESK : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.8 एफएम ग्रीन परिसर में विश्व रेडियो दिवस मनाई गई। इस मौंके पर कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने रेडियो ग्रीन के माध्यम से श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि सूचना और कृषि क्षेत्र की जानकारी के लिए सबसे सुलभ माध्यम से रेडियो है। कुलपति ने कहा कि ग्रीन एफ के माध्यम से बीते कोरोना काल में किसानों सहित अन्य श्रोताओं के बीच कई तरह की जानकारियां साझा की गई।एफएम ग्रीन रेडियो के माध्यम से छात्र छात्राओं के लिए डिजीटल कक्षाएं प्रसारित की गई।

कुलपति ने कहा कि रेडियो महज मनोरंजन का साधन नहीं है। अपितु अधिक से अधिक लोगों तक कृषि क्षेत्र की जानकारियों के लाभ का भी साधन है। उन्होनें कहा कि एनसीइआरटी ने एफएम ग्रीन को सम्मानित करने का काम किया है। मौंके पर प्रसार शिक्षा निदेशक डा.आर.के.सोहाने ने विश्व रेडियो दिवस पर सामान्य लोगो के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए रेडियो स्टेशन 90.8 एफएम ग्रीन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से लाभ उठाने की जरूरत है।

डा.सोहाने ने कहा कि एफएम ग्रीन इंटरनेट रेडियो रिवीजन के माध्यम से पूरे देश व विदेश के छात्र छात्रा कृषि ज्ञान का लाभ उठा सकते है। वहीं विश्वविद्यालय स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभारी डा.एस पाटिल द्वारा एफएम ग्रीन रेडियो के संर्दभ में श्रोताओं के बीच विशेष जानकारी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के जन संर्पक पदाधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि एफएम ग्रीन रेडियों लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुका है।