Buxar, Vikrant : कुलपति डा.अरूण कुमार की पहल पर शिक्षण व शोध कार्य को वैश्विक रूप प्रदान करने का डा.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय का करार किया गया है। सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक महती समारोह के बीच इस करार को दोनांे विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अरूण कुमार एवं डा.के.के.सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर मूर्त रूप प्रदान किया गया। इस करार का समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
इस मौंके पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के.के.सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध का काम भागलपुर की धरती से शुरू हुआ है।भागलपुर की धरती काफी उर्जावान रहा है। उन्होनें छात्र छात्राओं से एकलव्य की तरह समर्पित व निष्ठावान बनने की अपील की। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षको व वैज्ञानिको सहित विवि के अधिकारियों के सहयोग से बगैर दबाव के कार्य करते रहेगें। आगे कुलपति डा.सिंह ने कहा कि जीवन में माता-पिता व शिक्षक का स्थान ईश्वर के समान होता है।
उन्होनें विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम शिक्षकों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए जीवन में बेहतर बनने की कामना की। समारोह के दरम्यान एसबीआई के डीजीएम द्वारा आगत अतिथियों में पुरस्कार पाने वाले शिक्षको, वैज्ञानिको एवं वेस्ट छात्र छात्राओ को अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विवि के अधिष्ठाता कृषि डा. रेवती रमण सिंह द्वारा मंचासीन आगत अतिथियों के आलावे समारोह में उपस्थित सभी विद्वतजन का स्वागत किया।
संचालन विवि के छात्र विजया लक्ष्मी एवं राजबर्द्धन ने किया। अध्यक्षता कुलपति ने की। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक प्रसार शिक्षा डा.आर.एन. सिंह ने किया। इसके पूर्व सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवार्ड डुमरांव कृषि कालेज के डा.प्रकाश सिंह, डा.अमित कुमार पांडेय एवं डा.मनोज कुमार कुण्डु को प्रदान किया गया। विवि स्तर पर डा.तुषार रंजन, एवं डा.तमोगना साहा, वेस्ट थिसिस के लिए डा.निरंजन चैरसिया एवं डा.विशाल त्रिपाठी को कुलपति द्वय द्वारा प्रदान किया गया।
वहीं कृषि जोन टू से डा.संतोष कुमार, डा.श्याम बाबू साह एवं डा.मो. शमीम, जोन 3 ए से डा.ए.के.पाल, डा.रफत सुल्ताना, डा तमोघना साहा, डा.सी.के.पांडा व तुषार रंजन एवं कृषि जोन थ्री बी से डुमरांव कृषि कालेज के डा.सी.के.प्रभाकर एवं डा.शिवनाथ दास को प्रदान किया गया। कुलपति डा.अरूण कुमार द्वारा कृषि कालेज के शिक्षक सह वैज्ञानिक डा.सिंह को विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवार्ड एवं डा.सी.प्रभाकर को कृषि जोन थ्री ए डा.प्रभाकर को सम्मानित किया गया। इस खबर से कृषि कालेज के शिक्षको सहित वैज्ञानिको के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।