Bihar: भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नेशनल संगोष्ठी की तैयारियां जोरो पर जारी

बक्सर

बीएयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का 25-26 नवंबर को होना तय

Buxar, Beforeprint: बिहार कृषि विश्वविद्यालय में 25-26 नवंबर 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। संगोष्ठी का विषय ” कृषि उद्यमियों और कृषि स्टार्टअप के माध्यम से विकास, लाभ प्रदाता और स्थिरता के लिए कृषि व्यवसाय कौशल को परिवर्तित करना ” निर्धारित किया गया है। उक्त विषय पर परिचर्चा के लिए देशभर के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय पर स्वस्थ विचारों का आदान प्रदान करने के लिए शोधकर्ता, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, पर्यावरणविद,कृषि विशेषज्ञों और छात्र-छात्राओं को भी कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।संगोष्ठी में गहन विचार मंथन के बाद जो प्रमुख तथ्य उभर कर सामने आएंगे उसको सूचीबद्ध किया जाएगा।

इसके उपरांत विवि स्तर पर ठोस एक्शन प्लान तैयार होगा, ताकि संगोष्ठी से प्राप्त फलाफल को कृषि व्यवसाय के कौशल को और उन्नत बनाने में लगाया जा सके।
संगोष्ठी में आमंत्रित विशेषज्ञों में डॉ देवाशीष सरकार, वेस्ट बंगाल, डॉ रंजीत कुमार,आइसीएआर हैदराबाद, डॉ अमित कुमार, आईएआरआई, नई दिल्ली और डॉ केएम सिंह, पूसा सहित कई अन्य शामिल हैं।

विवि के एपीआरओ डॉ अजय कुमार भारद्वाज ने कहा कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के संरक्षक बीएयू के कुलपति डॉ अरुण कुमार होंगे। अध्यक्ष निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, डीन पीजी एवं सबएग्रीस के पीआई डॉक्टर आरपी शर्मा और आयोजन सचिव डॉक्टर एसएम रहमान होंगे। इस आशय की जानकारी बिहार कृषि विवि के पीआरओ रमेश शर्मा ने विज्ञप्ति के हवाले से दी है.