बिहार : सन् 42 के 16 अगस्त को शहीद हुए 21 अमर शहीदों की याद में राजकीय समारोह आयोजित…

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। ‘16 अगस्त सन् 42’ के अमर शहीदों की याद में बक्सर जिला प्रशासन के सौजन्य से डुमरांव नगर स्थित शहीद पार्क में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि अमर शहीदों की शहादत के बूते देश को आजादी मिली है। अमर शहीदों की शहादत से वर्तमान पीढ़ी को सीख लेनी की जरूरत है। डीएम ने कहा कि देश व समाज के बेहतर निर्माण में हर नागरिक को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।

समाज के बेहतर निर्माण में हर नागरिक की जबाबदेही तय है। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के प्रति शत् शत् नमन है। एसपी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटीश जमाने के पुलिस की भूमिका कुछ और थी। देश आजाद हो चुका है। आज की पुलिस आपकी अपनी है। बक्सर जिला पुलिस हर नागरिकों के सहयोग को लिए सदैव तैयार है।

विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले डुमरांव के वीर सपूतों की गाथा से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बेहतर समाज के निर्माण को लेकर खुद को न्योछावर करने की जरूरत है। आने वाले दिनों में क्षेत्र व जिला की उत्तरोतर विकास के लिए मिल जुलकर कार्य करने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि नागरिकों द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरा करने का कार्य किया है। उन्होनें क्षेत्र के कई विकास कार्यो को भी गिनाया।

समारोह का संचालन शिक्षक अनुराग मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ ने की। इसके पहले आगत अतिथियों का स्वागत एसडीओ कुमार पंकज, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, भूमि उप समाहर्ता गिरेश कुमार, लोशिनि पदा. धनजंय त्रिपाठी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मो.एजाजुदीन, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, डुमरांव ग्रामीण पुलिस इंसपेक्टर,सीओ अंकिता कुमारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय के अलावा शहीद स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ व तिरंगा पटटी प्रदान कर किया गया।

मौंके पर प्राईवेट स्कूल के एक छात्र उपाध्याय द्वारा खुद के हाथ से बनाए गए अमर शहीदों में कपिलमुनि, रामदास सोनार, गोपाल जी एवं रामदास लोहार के चित्र को डुमरांव विधायक, डीएम एवं एसपी को सप्रंेम भेंट कर सम्मानित किया। इसके पूर्व एसपी मनीष कुमार संग डीएम अंशुल अग्रवाल ने शहीद स्मारक स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष पुलिस के जवानों के माध्यम से गार्ड आफ आॅनर प्रदान करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

साथ ही डीएम के नेतृत्व में एसपी सहित आगत तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद स्तूप के समक्ष फूल माला अर्पित किया गया। मौके पर शहीद स्मारक समिति के सदस्यों में संजय चंद्रबंशी एवं दीनानाथ सिंह, गोपाल जी प्रसाद, ललन कुशवाहा, विशोका चंद, नंदजी गांधी एवं महेन्द्र राम भी मौजूद थे। वहीं शहीद स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा भी डीएम एवं एसपी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद पार्क में सैकड़ो सामान्य नागरिक मौजूद थे।

‘राजकीय समारोह के बीच डीएम व एसपी के हाथों अमर शहीदों के स्वजन सम्मानित किए गए’
शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह के बीच जिला प्रशासन के सौजन्य से बलिदानियों के स्वजन को माल्यार्पण कर व तिरंगा पटट्ा सौंप कर किया गया। सम्मानित किए गए सन् 42 के अमर शहीदों में यथा कपिलमुनि के स्वजन राजेश कुमार, चिंटू चंद्रबंशी, अमर शहीद गोपाल जी के स्वजन नरेश कुमार, अमर शहीद रामदास सोनार के स्वजन नरेश कुमार, अमर शहीद साधुशरण अहीर के स्वजन शंकर यादव बलिदानी रामदास लोहार के स्वजन राजन शर्मा,

अमर शहीद प्रदुमन लाल के स्वजन सुजीत कुमार श्रीवास्तव, अमर शहीद अब्दुल रहीम के स्वजन बेचु खान, अमर शहीद भिखारी कमकर के स्वजन मुकेश कुमार, अमर शहीद सुखारी लोहार के स्वजन नंद बिहारी शर्मा, अमर शहीद शिवपूजन नट के स्वजन राजेन्द्र नट, अमर शहीद विश्वनाथ अहीर के स्वजन सुनिल यादव एवं अमर शहीद भीखी लाल के स्वजन सुनिल कुमार गुप्ता का नाम शामिल है। इस समारोह में जिला प्रभारी मंत्री भाग नहीं ले सके। बता दें,डुमरांव क्षेत्र के कुल 21 जवान देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद हुए थे।