बक्सर,विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही बहाली की जाएगी। बेरोजगारी दूर करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर स्कील्स वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की प्रक्रिया जारी है। उक्त बातंे बिहार कृषि विश्वविद्यालय(बीएयू) के कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने वार्तालाप के दरम्यान कही।

बीएयू के कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने कहा कि बिहार खाद्यान्न उत्पादन के मामले में आत्म निर्भर है। पर यहां के किसान मोटे अनाज का उत्पादन करना भूल सा गए है। आगे बीएयू के कुलपति डा. डी.आर.सिंह ने कहा कि मोटे अनाज किसानों के विरासत की पहचान है। पोषण के लिए पुरानी विरासत को वापस लाने की जरूरत है। उन्होनेे सूबे के नागरिकों से बच्चे बच्चियों के बीच कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि बच्चे बच्चियों के पोषण की सुरक्षा करना भी जरूरी है। उन्होनें कहा कि बिहार विश्वविद्यालय में रिक्त सभी पदो पर जल्द ही बहाली की जाएगी।
कुलपति ने कहा कि विवि के सौजन्य से गत दिन आयोजित दीक्षांत समारोह के दरम्यान कुल 12 छात्र छात्राओं के बीच गोल्ड मेडल का वितरण कुलाधिपति सह राज्यपाल के हाथों किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि डुमरांव स्थित कृषि अभियंत्रण कालेज में करीब 8 अतिथि प्राध्यापको की बहाली की चुकी है। जल्द ही अन्य रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी।
कुलपति ने कहा कि डुमरांव मे मौजूद कृषि कालेज व कृषि अभियंत्रण कालेज सहित सभी कालेजों में छात्र छात्राआंें के लिए जीम का संचालन जल्द शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है।विश्वविद्यालय स्तर पर संबधित सभी कालेज के छात्र छात्राआंें के लिए खेल कूद की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है।