बिहार कृषि विवि ने कृषि मेला का आयोजन कर पूरे देश मे बिहार का बढ़ाया मान- सांसद अजय मंडल
Vikrant: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में पूर्वी भारत के लिए तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले की शुरुआत आज हो गयी| 23 से 25 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दीप जला कर व फीता काटकर किया| इस मौके पर नाथनगर के विधायक अली अशरफ सिद्दकी, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल सहित जिला परिषद के अध्यक्ष अनंत कुमार, उपमहापौर, जिला पार्षद सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे|
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी.आर.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में तिलकामांझी विश्वविद्यालय,तिलक मांझी विवि के कुलपति डॉ प्रो० जवाहर प्रसाद, ट्रिपल आईटी, भागलपुर के निदेशक डॉ अरबिंद चौबे और संयुक्त निदेशक, सस्य व अन्य कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे आगत अतिथियों का स्वागत विवि प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने ने किया| इस भव्य किसान मेला में बिहार के अतिरिक्त झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं प० बंगाल के किसान में शामिल होकर बौद्धिक लाभ लेने मे मशगूल है|
इस मेले में ई-निरोग एप्प का लोकार्पण भी किया गया| इस एप्प को ट्रिपल आईटी भागलपुर और बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से बनाया है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित यह एप्प अपनी तरह का दुनिया का पहला ऐसा एप्प होगा जो सिर्फ प्रभावित फसल या पौधे का फोटो भेजने पर समाधान बता देगा| ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉ अरबिंद चौबे ने कहा कि BAU और IIIT द्वारा तीन वर्षो के संयुक्त प्रयास से बना यह एप्प कृषि क्षेत्र में बहुत कारगर साबित होगा |इस मेले में कृषि मंत्री, बिहार का किसानों के नाम सन्देश सुनाया गया.