बीकानेर : केलिब्रेशन लेब फॉर लेजर गाइडेड लेंड लेवलर” का किया उद्घाटन”

बक्सर

बीकानेर,/1 जुलाई : स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र पर शनिवार को कैलिब्रेशन लेब फॉर लेजर गाइडेड लैंड लेवलर का उद्घाटन कुलपति डॉ अरुण कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, निदेशक एवं अधिकारी मौजूद थे। कुलपति ने कहा कि लेजर लेवलर जैसे आधुनिक यंत्रों से जमीन के लेवल को सही करके सिंचाई व अन्य कृषि क्रियाओं को सुगम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन्हें उपयोग में लाकर खाली पड़ी जमीनों को सही करने का कार्य किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर इंजीनियर विपिन लड्ढा ने लेजर गाइडेड लैंड लेवलर के उपयोग पर प्रकाश डाला। इंजीनियर प्रशांत सिंह ने बताया कि लेजर की कार्यप्रणाली में ट्रांसमीटर, रिसीवर तथा कंट्रोल पैनल पर तापमान व कंपन के प्रभाव का अध्ययन हेतु लेब स्थापित की गई है।