बक्सर : मैट्रिक्स कम्पनी से 1000 मैटन यूरिया जिले को मिलेगा

बक्सर

चौदह जनवरी से बक्सर जिला के किसानों के बीच मैट्रिक्स कम्पनी के यूरिया का वितरण होने की संभावना

बक्सर/विक्रांत। जिले में किसानों के बीच यूरिया उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभाग सदैव तत्परता दिखा रहा है। जिले को लगातार यूरिया की निर्बाध आपूर्ति जारी है। आगामी चौबीस घंटे में आरा रैक प्वाईंट पर पुनः 1000 मैटन यूरिया प्राप्त होने की संभावना है। जिले में मैट्रिक्स कंपनी का 1000 मैटन यूरिया प्राप्त हो जाने पर जिले के किसानों के बीच अनुज्ञप्तिधारी विक्रेता के माध्यम से यूरिया की आपूर्ति होगी।

सभी प्रखंडो में फसल आच्छादन के आधार पर यूरिया उर्वरक का उप आवंटन किया गया है. जिसमे बक्सर-103.485, चौसा-87.75, राजपुर-148, इटाढ़ी-151.6, डुमराव-168.5, नवानगर-121, ब्रहमपुर-94.5,केसठ-21.62, चौगाई-40.5, सिमरी-49.5, तथा चक्की प्रखंड को 13.5 मैट्रिक टन उर्वरक आवंटित है. विभाग द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार यूरिया सरकारी मूल्य दर दौ सौ छाछठ रुपये पचास पैसे में यूरिया उपलब्ध होगा। अगर कोई दुकानदार इससे अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करा रहा है तो सीधे जिला कृषि कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 7903994847 पर संपर्क करें।

शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए सम्बंधित प्रतिष्ठान पर नियमानुकूल कारवाई की जाएगी।. उक्त बाते जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि किसान की समस्या पर कृषि विभाग सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसान अधिक उत्पादन हेतु अंधाधुंध यूरिया का प्रयोग कर रहे है, जिससे हमारी कृषि योग्य भूमि बंजर हो रही है। इस गम्भीर समस्या से निजात हेतु खेतों के मिट्टी की जॉंच कराकर ही उर्वरक का प्रयोग करें। आगे नैनो यूरिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान किसी भी बिस्कोमान या इफको बाजार से दो सौ चालीस रुपय

यह भी पढ़े….