बक्सर/ विक्रांत: सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने व सतत अनुश्रवण के आलावे न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने तथा प्रशासन को और अधिक संवदेनशील बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः काल से ही पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गई।
जाँच किए जाने वाली योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ, भू-राजस्व एवं अन्य योजनाएं शामिल था. इसी क्रम में अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर द्वारा नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच की गई ।
अपर समाहर्ता द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, गली-गली योजना एवं अन्य योजनाओं की जांच की गई . मौके पर उन्होने संबधित मातहतो को योजनाओ के सही व सफल संचालन के बावत कड़़े कई आवश्यक निर्देश दिए गए. उप विकास आयुक्त डा. महेन्द्र पाल द्वारा नावानगर प्रखंड के भदार पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के महदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अंचलाधिकारी बक्सर ने बक्सर प्रखंड के नदाव पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच की ।
यह भी पढ़े..