Buxar : जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का 9 वां सम्मेलन संपन्न

बक्सर
  • सम्मेलन में महासंघ गोप गुट के नेंताओं ने कर्मचारियों के हीत में लड़ाई को तेज करने का भरा हुंकार
  • विधायक ने कहा पुराने पेंशन लागू करने की मांग को लेकर लड़ाई होगी तेज

Buxar, Vikrant : डुमरांव नगर स्थित नगर भवन के मो कमाल स्मृति भवन में रविवार को बक्सर जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ का 9 वां सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो सत्रो में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल प्रसाद, विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन एवं राज्य कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्मेलन को राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल प्रसाद ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर श्रमिकों के शोषण करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र सरकार देश के तमाम सरकारी उपक्रमों एवं सार्वजनिक कंपनियों को निजी हाथों को सौंपते जा रही है। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कार्यालयो में एनजीओ आउट सोर्सिंग के जरिए मानदेय, संविदा, प्रोत्साहन राशि एवं मौसमी श्रमिक के रूप में कर्मचारियों की बहाली किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पूर्व के श्रमिक कानूनों को समाप्त कर दिया है। केन्द्र सरकार ने चार श्रम कोड बना कर देश के श्रमिको को गुलाम सा बना दिया है।

उन्होनें कर्मचारियो से संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ाई को तेज करने की अपील की। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डुमरांव विधायक डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का पद केन्द्र सरकार ने पूर्णतः समाप्त कर दिया है।विधायक ने कर्मचारियों को पुराने पेंशन को लागू कराने की मांग को लेकर माले द्वारा लड़ाई लड़ने को हर समय तैयार रहने का भरोसा जताया और कहा कि है कि अब तो सरकार अपनी जिम्मेवारियों से भी कतराने लगी है। विधायक ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संर्घष को तेज करने की जरूरत है।

वहीं सम्मेलन को अन्य वक्ताओं में राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन, राज्य कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिला महासचिव सूर्यवंशी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार राय, माले के जिला सचिव नवीन कुमार, संयुक्त सचिव लव कुश, ओम प्रकाश कुमार, दीपक रजक, शिक्षक संघ की नेत्री अनिता यादव, जाकीर हुसैन एवं मिथिलेश कुमार आदि ने संबोधित किया और विभागीय वेतन विसंगतियों को दूर करने, अनुबंध मानदेय एवं संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, स्थाई नियुक्ति, प्रोन्नति एवं पुराने पेंशन योजना को लागू करने जैसे सवाल को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार करने की बातें कही गई।संचालन जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले परपंरागत तौर पर संगठन की ओर से झंडोतोलन सचिव महेन्द्र प्रसाद ने किया। दुसरी ओर अपराह् बेला में आयोजित द्वितीय सत्र का उद्घाटन राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन ने किया।

‘महासंघ के बक्सर जिला इकाई की नई कमिटी का हुआ गठन‘
जिला सम्मेलन के द्वितीय सत्र के दरम्यान बक्सर जिला अराजपत्रित कर्मचाारी महासंघ की नई कमिटी का गठन किया गया। नई कमिटी में लवकुश सिंह जिलाध्यक्ष, महेन्द्र प्रसाद दोबारा सचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रेमचंद चक्रवर्ती चुने गए। इसी प्रकार 5 उपाध्यक्ष रेहान, अब्दुल खैर, विश्वनाथ प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार एवं मिथिलेश कुमार के आलावे 5 संयुक्त सचिव शिक्षिका अनिता यादव, दीपक कुमार रजक, फैज अहमद, राजेश कुमार एवं उमाशंकर मिश्रा चुने गए। वहीं मुख्य संरक्षक नसीम अहमद, सम्मानित अध्यक्ष रामनिवास राम सहित संर्घष परिषद अध्यक्ष हाजी जाकीर हुसैन, सचिव अभय कुमार पाठक एवं कोषाध्यक्ष टुनटुन सिंह चुने गए।