बक्सर : एसपी संग डीएम द्वारा केन्द्रीय कारागार परिसर में बंदी दरबार किया गया आयोजित

बक्सर

डीएम अमन समीर नें सजावार बंदियों का हेल्थ प्रोफाइल तैयार करने व उनकी समस्या का निदान करने को निर्देश दिया. एसपी नीरज सिंह द्वारा दरबार में ही प्राप्त आवेदन के आलोक में बंदियों की समस्या का निष्पादन किया गया.

बक्सर/विक्रांत: डी एम अमन समीर की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार के परिसर में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही शासकीय परिदर्शक द्वारा कारा एवं मुक्त कारागार बक्सर का भी निरीक्षण डी एम द्वारा किया गया। जब कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा महिला मंडल कारा का निरीक्षण किया गया।

वहां जिलाधिकारी का गॉड ऑफ ऑनर एवं बुके देकर केंद्रीय कारा प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। बंदी दरबार में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, असैन्य शलय चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि उपाधीक्षक सदर अस्पताल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल उपस्थित थे. केन्द्रीय कारा में आयोजित बंदी दरबार में बधुओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर एवं बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार बंदियों के आवेदन को एक-एक कर पढ़ा गया एवं तत्क्षण उनके समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। ज्यादातर समस्याएं कृषि, बटवारा एवं परिवारिक झगड़ों से संबंधित थे।

यह भी पढ़े…