बक्सर, विक्रांत: जिला स्थापना दिवस सह बिहार दिवस धूम धाम के साथ मनाएं जानें की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस के आयोजन को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में एक बैठक आहूत की गई। मौके पर बिहार दिवस व जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में शामिल हुए शांति समिति के सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने बहुमूल्य विचारों को रखा गया। बैठक के दौरान व्यंजन मेला, साक्षरता अभियान, औद्योगिक नवप्रवर्तन एवं अन्य उद्योग विभाग के तरफ से स्टॉल, कृषि विभाग के तरफ से विभिन्न स्टालों, पराली न जलाने के संबंध में जन जागरूकता, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, नियोजन मेला से संबंधित स्टालों के लगाने पर चर्चा की गई. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन का निर्णय लिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को बिहार दिवस मनाने के संबंध में विभिन्न आयोजनों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। जब कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम के संबंध में संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त डा महेन्द्र पाल, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी प्रसाद चौधरी,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।