Buxar : एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को 7 नवम्बर तक होगा आवेदन जमा

बक्सर

एमएलसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर को होना तय। मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को मची होड़

Buxar, Vikrant : गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद पद के चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलो के बीच योग्य स्नातक पास अभ्यर्थियों का मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को लेकर आवेदन भरने व जमा करने लेकर होड़ सी मची हुई है। मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को लेकर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं का बीए पास युवक युवतियों एवं शिक्षको से संर्पक अभियान जारी हैै। इसी कड़ी में एसडीओ कुमार पंकज द्वारा विभिन्न राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष की एक महत्ती बैठक आहूत की गई। इस मौंके पर एसडीओ द्वारा गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन नामावली मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने के बिषय पर उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष के बीच चर्चा की गई और मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने व मतदाता सूचि के अतिंम प्रकाशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर विभिन्न प्रखंड के दलीय प्रखंड अध्यक्ष में यथा धीरज कुमार, रामेश्वर सिंह, सुदामा प्रसाद, मनोज ठाकुर, अजय चंद लोदी, एवं नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। वहीं कई राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के चलते बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। माले के मिडीया प्रभारी संजय शर्मा व राजद के रामेश्वर सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बैठक में भाग नहीं ले सके। एसडीओ ने बताया कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को आवेदन जमा करने की अतिंम तिथि 7 नवम्बर निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई है।

मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में दावा व आपति दर्ज कराने की तिथि 7 नवम्बर से लेकर 23 नवम्बर तक, प्राप्त आवेदन की छंटनी व दावा आपति की जांच का कार्य 23 नवम्बर से लेकर 9 दिसम्बर तक, मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर की अपराह् बेला तक। मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर तक। प्रकाशित मतदाता सूचि के प्रारूप के आलोक में प्राप्त दावा-आपति की जांचोपरांत मतदाता सूचि का अतिंम प्रकाशन 23 दिसम्बर को होना तय है।

बता दें, अभी तक गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद पद के चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि तय नहीं हुई है। बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। पर नए सिरे से मतदाता सूचि तैयार किए जाने की शुरू प्रक्रिया के दरम्यान स्नातक पास युवक युवतियों के बीच प्रचार प्रसार का अभाव बना हुआ है।