बक्सर : BAU : कुलपति डा.डी.आर. सिंह ने महिला छात्रावास का किया उद्घाटन

बक्सर


स्टेट डेस्क /विक्रांत : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के छात्राओं के लिए कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह द्वारा महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया ।  इसमें कुल 10 कमरों में छात्राओं के लिए बेड, टेबल, चेयर व अलमारी आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

इस उद्घाटन कार्यक्र्म में अधिष्ठाता (कृषि), निदेशक छात्र कल्याण, प्राचार्य  कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्राचार्य , बिहार कृषि महाविद्यालय; उप निदेशक प्रशासन, पी आर ओ डॉ  राजेश कुमार, वैज्ञानिकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । छात्रावास निरिक्षण के दौरान कुलपति महोदय ने छात्राओं के लिए मुलभुत सुविधाएँ और भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया ।

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए  महिला शिक्षा व सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया । इस अवसर पर कुलपति महोदय ने वृक्षारोपण करते हुए प्रत्येक छात्रों को प्रदूषणरहित वातावरण के लिए एक वृक्ष लगाने का निर्देश दिया ।   

साथ ही साथ माननीय कुलपति ने इस अवसर पर छात्रों को इंट्रा कॉलेज खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।  इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और कैरम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में  कुलपति ने कहा कि  खेल प्रतियोगिता से  बच्चों  का सम्पूर्ण विकास ही नहीं बल्कि देश व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका देती है। इस उद्घाटन कार्यक्र्म और पारितोषिक वितरण का आयोजन डॉ. रवि रंजन और डॉ. धर्मशीला ठाकुर के संयोजन में किया गया।