बक्सर/विक्रांत। आर्थिक हल युवाओं को बल निश्चय योजना अंर्तगत छात्र छात्राओं के पठन-पाठन मंें मददगार बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, एसएचए एवं केवाईपी योजना के प्रचार प्रसार अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को आर्थिक हल युवाओं को बल योजना अंर्तगत बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को जिला निबंधन विभाग द्वारा नदांव गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में शिविर लगाया गया।
जिला निबंधन कार्यालय प्रबंधक सुनिता सिंह के नेतृत्व में एसडब्लूओ राजा राम प्रसाद व शंभूनाथ द्वारा आयोजित शिविर में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं जनप्रतिनिधियों सहित छात्र छात्राआंें ने हिस्सा लिया। मौके पर पठन पाठन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहयोग पाने को लेकर कुल 66 छात्र छात्राओं द्वारा इच्छा व्यक्त की गई।
बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए तीन, स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए पांच एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ लेने को इच्छूक कुल 58 छात्र छात्राआंें का जिला निबंधन कार्यालय की प्रबंधक की मौजूदगी में काउंसलिंग किया गया। इंटर की जिला टाॅपर नदांव गांव की निवासी लक्ष्मीना कुमारी से जिला निबंधन कार्यालय की प्रबंधक सुनिता सिंह ने मुलाकात कर छात्रा लक्ष्मीना कुमारी को बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने को पेशकश की गई।
जिला निबंधन कार्यालय की प्रबंधक सुनिता सिंह ने बताया कि सरकार के सात निश्चय योजना में आर्थिक हल युवाओं को बल निश्चय योजना का लाभ अधिक से अधिक युवक व युवतियों को प्रदान किए जाने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड वार प्रत्येक पंचायत मंें शिविर लगाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि नदांव एवं पांडेय पटटी को मिलाकर विभिन्न तीन योजनाओं के लिए कुल 125 ने इच्छा व्यक्त की है।
जिला निबंधन कार्यालय प्रबंधक सुनिता सिंह नें बताया कि गत दिन 7 अगस्त को डुमरांव प्रखंड के मुगांव, नंदन एवं नुआंव गांव में शिविर लगाया गया था। आगामी 16 अगस्त को डुमरांव प्रखंड के सोवां व नुआंव में शिविर लगाया जाएगा।