बक्सर,बीपी। बक्सर जिला की स्थापना को 32 साल पूरा हो चुका है। 32 वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनाए जाने को लेकर बक्सर जिला बेताब है। जिला स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन की मानें तो जिला स्थापना दिवस तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
प्रथम सत्र में कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 6.30 बजे कवपदह के पास मौजूद गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसी क्रम मे अंबेडकर चैक पर डा.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा, शहीद ज्योति प्रकाश की प्रतिमा, मुनिम चैक के पास शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
सुबह 7 बजे किला मैदान से साईकिल रैली। पूर्वाह 9 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में नहर किनारे व एनएच-84 के किनारे पौधारोपण। द्वितीय सत्र- दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक। जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में दीप प्रज्जवलन एवं केक कटिंग। नियुक्ति पत्र एवं जमीन पर्चा का वितरण।
समाहरणालय पार्क में रंगोली एवं रक्तदान शिविर आयोजित। वहीं आयोजित होने वाले तृतीय सत्र के दौरान अपराह् 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक में राम रेखा घाट पर गंगा आरती एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित जनों को आंमत्रित किया जा चुका है।