बक्सर/ बीपी/जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा जिला निबंधन परामर्श केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित तीनों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर में संचालित तीनों योजनाएं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम की योजनाओं की समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा डीआरसीसी में आए हुए आवेदकों के बात की गई।
केवाईपी सेंटरों के संचालकों के साथ बैठक करने हेतु नोडल पदाधिकारी (कुशल युवा प्रोग्राम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता) को निर्देश दिया गया। साथ ही निर्धारित संख्या से कम केवाईपी का प्रशिक्षण कराने वाले केवाईपी संचालकों के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला नियोजन पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत आवेदकों की संख्या बढ़ाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देश दिया गया।जिला निबंधन परामर्श केंद्र के प्रबंधक को डीआरसीसी में संचालित तीनों योजनाओं में आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु कार्य योजना सहित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु नोडल पदाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रबंधक, डीआरसीसी एएम को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह का आवेदन अपने लॉगिन पर लंबित न रखें।
तीनों नोडल पदाधिकारी को नियमित रूप से तीनों योजनाओं की समीक्षा करने एवं आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा शिक्षा विभाग, डीआरसीसी प्रबंधक, सभी एएम एवं डीसीएम उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी है.