बक्सर / बीपी: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा अहिरौली पंचायत में कार्टून पैकेजिंग एवं प्रखंड डुमराव अंतर्गत उद्यान विभाग संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा मेसर्स सलूजा इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा इकाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर को निर्देशित किया गया कि आवश्यकता अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में योजना अंतर्गत उद्यम के विस्तार हेतु विभागीय नियमानुसार आवश्यक सहायता प्रदान किया जाय। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाय।
ताकि रोजगार सृजन के साथ साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो। जिला पदाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का डुमरांव प्रखंड में विभिन्न स्थल का निरीक्षण किया गया। वर्ष पपीता, प्रथम वर्ष केला, सब्जी विकास योजना अंतर्गत ब्रोकली, कलर कैल्शियम, पीएमकेएसवाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति, आरकेवीवाई योजना अंतर्गत मल्चिंग आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया.
इसी क्रम में डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि केला, पपीता एवं सब्जी की खेती क्लस्टर में कराई जाए। ताकि एक बड़े क्षेत्र में योजनाएं धरातल पर दिख सके सरकारी योजनाओं में जैविक विधि से करने हेतु विशेष जोर दिया गया। मौके पर डीडीसी डा महेन्द्र पाल, एसडीओ कुमार पंकज, सीओ अंकिता सिंह,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव मौजूद थे.