बक्सर/ बिफोर प्रिंट। जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय छात्राओं के लिए छात्रावास एवं खेल मैदान के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
प्राचार्य द्वारा बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय में छात्रों के बैठने हेतु फर्नीचर आदि की व्यवस्था, योग एवं खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाती है।सभी प्राचार्य को अपने संस्थान में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक की व्यवस्था करने के साथ ही अनुपस्थित छात्रों के अभिभावक को सूचित करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी संस्थाओं के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम से आच्छादित कराने हेतु प्रबंधक, जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर को संबंधित छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया गया।