बक्सर/विक्रांत। जिले के चैंगाई प्रखंड क्षेत्र के नचाप पंचायत अंर्तगत छोटकाडीह गांव के सुगन सिंह यादव की बेटी अनिता सिंह बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मार सहायक प्राध्यापक बन बैठी है। गांव की बेटी की सफलता को लेकर ग्रामीणों के बीच हर्ष व्याप्त है। सामान्य वर्ग में चयनित शीर्ष 20 सफल प्रतियोगियों में अपना अहम स्थान बनाया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सहायक प्राध्यापक बनी डा.अनिता सिंह को डुमरांव स्थित डी.के.कालेज के प्राचार्य डा.राजू मोची द्वारा बुधवार को भूगोल विभाग में योगदान कराया गया है। जीवन वृत-समाजवादी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार के पूर्व सरपंच स्व.चंद्रदीप सिंह की पौत्री है डा.अनिता सिंह। अपने चार भाईयों के बीच अकेली है।
इस सफलता को लेकर उनके परिजनों के बीच खुशी का आलम बना हुआ है। ग्रामीणों सहित सगे-संबंधियों द्वारा उन्हें बधाई देने को तांता लगा हुआ है। बाल्य काल से प्रतिभा की धनी रही अनिता। प्रोफेसर बनने के बाद डा.अनिता सिंह का कहना है कि बच्चियों को शिक्षा प्रदान करने एवं स्वावलंबी बनाए जाने की दिशा में विशेष तौर पर सदैव कार्य करती रहूंगी।