स्थानीय प्राधिकार के महागठबंधन प्रत्याशी द्वारा डुमरांव में सम्मान सम्मेलन आयोजित…
बक्सर/विक्रांत। चर्चित विधायक शंभूनाथ यादव ने नीतीश कुमार पर सूबे की शिक्षा व्यवस्था चैपट किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब गरीब के बच्चे स्कूल एवं कालेज में पढ़ने लगे तो स्कूल-कालेज से शिक्षक नदारद हो गए। उन्होनें कहा कि बगैर पढ़ाई के ही परीक्षा ली जाती है। उन्होनें कहा कि विश्व विद्यालय द्वारा लेट-लतीफ परीक्षा ली जाती है।
यह बातें ब्रहपुर के चर्चित राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने आज डुमरांव नगर स्थित हनुमान वाटिका में आयोजित सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा कि लालू एवं राबड़ी देवी ने अपने शासन काल में गरीबो के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया। आज गरीब परिवार के युवक बेरोजगारी की मार से त्रस्त है। वहीं मंहगाई की मार से गरीब त्रस्त है।
समारोह को स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र-6 से महागठबंधन के प्रत्याशी अनिल सम्राट,पूर्व विधान पार्षद लालदास राय,जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ नेंता बद्री सिंह,जगनारायण यादव, नावानगर प्रखंड प्रमुख अकिंत कुमार, लाटू यादव, डुमरांव के उप प्रमुख कृष्णा यादव, पूर्व प्रमुख शक्ति पासवान, मुखिया मनोज कुमार यादव, कुशलपुर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा बहादुर, नावानगर के पूर्व प्रमुख सत्येन्द्र यादव, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव मेंहदी हसन, महेन्द्र सिंह यादव, अशोक यादव, डिम्पल पाठक, पियूष कुमार,नागेन्द्र सिंह,राजू वर्मा, राजेश यादव एवं मुन्ना खां आदि ने संबोधित किया। मंच का संचालन मनोज कुमार ठाकुर ने किया। समारोह की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार ने की।