BUXAR : केन्द्र सरकार के खाद्य सचिव ने ब्रम्हपुर में जविप्र दुकान का किया जांच

बक्सर

राज्य खाद्य सचिव विनय कुमार व डीएम अमन समीर संग केन्द्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय द्वारा बक्सर के अतिथि गृह में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

Buxar, Vikrant: केन्द्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय एवं राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार द्वारा बक्सर जिला के ब्रम्हपुर प्रखंड के पूरवा गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार अश्विनी कुमार सिंह के दुकान का जांच किया गया। इस मौंके पर केन्द्रीय खाद्य सचिव श्री पांडेय द्वारा भंडार पंजी, वितरण पंजी को खंगाला। वहीं दुकान के इर्द गिर्द साफ सफाई, खाद्यान्न के रख रखाव, वितरण स्थल के निकट पेयजल व शौचालय सुविधा का अवलोकन किया गया। बाद में केन्द्रीय खाद्य सचिव द्वारा खुद की मौजूदगी में दो दर्जन लाभुको के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का वितरण करवाया गया।

बाद में राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार, डीएम अमन समीर, एसडीओ कुमार पंकज के संग केन्द्रीय खाद्य विभाग के सचिव व राज्य खाद्य विभाग के सचिव का कारवां बक्सर जिला मुख्यालय को रवाना हो गया। वहां अपराह् बेला तक केन्द्रीय खाद्य सचिव द्वारा जिला के तमाम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ अतिथि गृह में आयोजित विभागीय समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया। इस मौंके पर केन्द्रीय एवं राज्य खाद्य सचिव द्वारा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में जविप्र दुकानदारों से प्राप्त शिकायत के आलोक में आपूर्ति विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय व राज्य खाद्य सचिव के समक्ष ई-पाॅश मशीन से प्रायः सर्वर गायब रहने की महती समस्या की चर्चा की गई। खाद्य सचिव द्वय द्वारा ई-पाॅश मशीन की सर्वर समस्या का निदान कराने को आश्वासन प्रदान किया गया। इसके पूर्व बक्सर जिला मुख्यालय में डीएम अमन समीर द्वारा केन्द्रीय खाद्य विभाग एवं राज्य खाद्य विभाग के सचिव को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया। वहीं ब्रम्हपुर में एसडीओ कुमार पंकज द्वारा खाद्य विभाग के सचिव द्वय को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।