-आयोजित समारोह में विभिन्न प्रांतो के बारी समुदाय के प्रबुद्ध लोगो ने किया शिरकत,समुदाय के बीच एकजुटता के साथ शिक्षा के प्रसार के संकल्प को दोहराया
बक्सर/अरूण विक्रांत। बक्सर जिला के भदवर गांव में रविवार 1 मई को ऐतिहासिक महापुरूष वीर शिरोमणी रूपन बारी की आदकमकद प्रतिमा का अनावरण रविवार 1 मई को किया गया। प्रतिमा का अनावरण अखिल भारतीय बारी संघ महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद(बाराणसी),एन.के.रावत (ईलाहाबाद),बिहार राज्य बारी संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता रामधनी भारती, पंश्चिम बंगाल बारी संघ के शंभू नाथ प्रसाद, झारखंड बारी संघ के अध्यक्ष भाई ब्रजेश रावत, ओमप्रकाश रावत, लखनउ के राजकिशोर बारी, मध्यप्रदेश सतना के रामाधार रावत एवं भदोही के कोतवाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
वहीं आयोजित समरोह मंच का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता हरेराम प्रसाद बारी ने किया। मंच का संचालन जयशंकर प्रसाद एवं आलोक रंजन ने किया।
समारोह को अन्य वक्ताओ में अखिल भारतीय बारी संघ के संगठन मंत्री पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत, मोहनियां के राजेन्द्र प्रसाद, रांची के अजय कुमार, आलोक रंजन, जमालपुर के मनीष कुमार, सोनपा के संतोष कुमार, बलिया के संजय कुमार बारी, मनोज कुमार जगदीशपुर, युवराज बसुधरी एवं रतन बारी आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने सामान्य बारी समुदाय के लोगो के बीच शिक्षा के प्रसार करने को अपील की। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वक्ताओे ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है।शिक्षा के बिना विकास असंभव है। जहां शिक्षा है।वहां सोच विद्यमान है।वक्ताओें ने कहा कि वीर रूपन बारी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है।
वहीं वक्ताओ ने लोगो से आपसी बंधुत्व एवं एकजुटता बरकरार रखने की अपील की। आगत अतिथियों का स्वागत अजय कुमार विक्रांत उर्फ पप्पू, श्रीभगवान उर्फ कल्लू बारी, शिक्षक शिवजी प्रसाद, अतुल कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रमोद कुमार उर्फ गुडडु एवं बबन प्रसाद ने किया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बक्सर जिला बारी संघ के अध्यक्ष हरेराम प्रसाद बारी ने किया।बता दें, बिहार प्रांत के बक्सर जिलान्र्तगत छोटे से गांव भदवर गांव में स्थापित वीर शिरोमणी रूपन बारी की प्रतिमा को लेकर चर्चा बनी रही।