बक्सर:हाई कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

बक्सर

-एडवोकेट एसोसिएशन ने निरीक्षी न्यायाधीश को सौंपा स्मार पत्र

बक्सर, बिफोर प्रींट। हाई कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश अरूण कुमार झा नें डुमरांव स्थित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा ने व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों संग बैठक आहूत कर व्यवहार न्यायालय के काम काज को लेकर समीक्षा के आलावे और व्यवहार न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों द्वारा मुकदमें की सुनवाई के दौरान बैठकर न्यायिक प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

ठंड के मौसम में उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा के आगमन को लेकर पूरे दिन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बीच तापमान बढ़ा रहा। बाद में जिला जज अंजनी कुमार सिंह, जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, व्यवहार न्यायालय के सब जज-वन अखिलेश कुमार पांडेय, सब जज टू- राकेश कुमार राकेश, सब जज-थ्री रघुवीर प्रसाद एवं मुसिंफ आशिष कुमार अग्निहोत्री के साथ उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा स्थानीय व्यवहार न्यायालय के भवन व

न्यायिक अधिकारियों के आवास निर्माण को लेकर पुराना भोजपुर व नया भोजपुर के बीच फोरलेन के किनारे चिह्ति किए गए कथित सिंलीग की नए जमीन का निरीक्षण करने को लेकर कूच कर गए। वहां मौजूद अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी सिंह एवं अंचल निरीक्षक ज्योति मोहन ओझा द्वारा चिह्ति जमीन उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा को दिखाया गया।