विश्वविद्यालय स्तरीय वर्ष 22-23 के कबड्डी मैच का उद्घाटन कुलसचिव प्रो.डी.के.सिंह के संग मेथोडिस्ट अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह ने नारियल फोड़कर किया।
Buxar, Before Print: डुमरांव स्थित डी.के.कालेज के खेल मैंदान में अंर्तमहाविद्यालय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन विवि के कुलसचिव प्रो.डी.के.सिंह संग मुख्य अतिथि मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। इस मौंके पर आयोजित समारोह को अधीक्षक डा. आर.के.सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल कूद का काफी महत्व है। स्वास्थ की दृष्टि से खेल कूद जरूरी है। विवि के कुलसचिव प्रो.डी.के.सिंह ने कहा कि खेल के मैंदान में खिलाड़ी अथवा खिलाड़ियों की टीम का हार व जीत कोई खास मायने नहीं रखता है।बल्कि खेल के मैंदान में खेलना अधिक मायने रखता है। उन्होनें कहा कि खेल कूद के क्षेत्र में भी कैरियर की संभावना है।
इसके पूर्व आगत अतिथियों में कुलसचिव प्रो.डी.के.सिंह एवं अधीक्षक डा.आर.के.सिंह द्वारा कालेज के वर्सर डा.राजू मोची एवं खेल शिक्षक अजीत कुमार सिंह के साथ कालेज की संस्थापिका धरिक्षणा कुंवारी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। बाद में समारोह मंच पर कालेज के वर्सर सह परीक्षा नियंत्रक डा.राजू मोची द्वारा आगत अतिथि में कुलसचिव एवं अस्पताल अधीक्षक को अंगबस्त्र व फूलो का गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
‘एक ही दिन 7 अलग अलग टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित‘ उद्घाटन के एक ही दिन कुल 7-7 टीमों के बीच मैंच खेला गया। पर 8 वीं टीम के बीच खेले जा रहे मैंच के दरम्यान अंधेरा बाधक बन गया। नतीजतन आठवीं टीम और अतिंम मैंच गुरूवार को मैंच खेला जाएगा। सेमीफाइनल के विजेता टीम के बीच मैंच खेले जाने के बाद गुरूवार को ही फाईनल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के सहयोगी सदस्य विकास कुमार सिंह ने दी है।