बक्सर/बिफोर प्रिंट। जिला दण्डाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह द्वारा ईद-उल-जोहा (बकरीद)पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर दिनांक 10 जुलाई की प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 12 जुलाई तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आश्वस्त हो लेंगे कि दिनांक 10 जुलाई की प्रातः 06:00 बजे से डयूटी समाप्ति तक सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने स्थान पर पहुँच चुके हैं।
जारी आदेश में जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी उनके आवंटित प्रखण्ड में उक्त आदेश का अनुपालन कराने एवं रात्रि में प्रखण्ड मुख्यालय में आवासन के साथ निगरानी रखने हेतु निदेश देंगे। साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।वितन्तु पर्यवेक्षक/क्षेत्रीय निरीक्षक बिहार पुलिस रेडियो बक्सर को निदेश दिया गया कि वे जिला के सभी प्रतिष्ठानों के वितन्तु सेटों को राउण्ड दी क्लॉक दिनांक 10 जुलाई से दिनांक 12 जुलाई अथवा स्थिति सामान्य होने तक चालू रखेंगे तथा आदेश निदेश को समय पर पास करायेंगे तथा प्राप्त करवायेंगे।
यह भी पढ़े…