बक्सर, बीपी : पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बकरीद की विधि व्यवस्था संघारण के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। इस मौके पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी गई ।जिला पदाधिकारी ने बताया कि क्यूआरटी टीम का गठन करने के अलावा महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।जिला पदाधिकारी ने मस्जिदों/ईदगाहो के आस पास साफ सफाई कराने,
विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया। शांति समिति के गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखा जाय।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त डा महेन्द्र पाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के गणमान्य सदस्य एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।