बक्सर : अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बन्द के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वैन लगाई आग, 19 गिरफ्तार, बक्सर रेल का खजाना हुआ खाली

बक्सर

बक्सर, बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ योजना के विरोध में चौथे दिन भि बिहार बन्द के दौरान जिले के डुमराँव के सड़क पर उतरे हजारो आन्दोलनकारियो ने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की वाहन में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस दौरान वाहन में सवार पुलिस कर्मियो ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

इस बचाव के दौरान उपद्रवियों से बचने को लेकर पुलिस हवाई फायरिंग करते हुए भागकर जान बचाई। पुलिस ने आगजनी मामले को लेकर 50 अज्ञात केस दर्ज की और पुलिस कार्रवाई करते हुए अभी तक 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार उपद्रवियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बक्सर रेल का खजाना हुआ खाली :
अग्नि वीर सेना बहाली नए नियमों का विरोधी स्वर की ज्वाला में रेल से ले कर सड़क मार्ग पर आज चौथे दिन व्यापक असर देखने को मिला पिछले दो दशकों के हुए जिले के आंदोलनों में पहली बार बक्सर रेल के इतिहास में पहली बार ऐसा समय आया की बक्सर रेलवे बुकिंग काउंटर का रेल खजाना खाली हो गया। बक्सर रेल बुकिंग का खजाना खाली आंदोलन के चौथे दिन रेलवे की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के देश के अलग अलग हिस्सों के लिए अपने यात्रा टिकट कैंसिल कराये जाने से ये नोबत सामने आया।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक बक्सर रेल प्रबंधक की सूचना पर दानापुर रेल मण्डल राजस्व विभाग से रेल बक्सर को खजाने की रकम उपलब्ध कराई गई हैं। बक्सर रेलवे रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर पर मौजूद बुकिंग स्टाप के मुताबिक आज पहली बार अन्य दिनों के मुकाबले करीब 25 हजार लोगों ने 5 करोड़ के राजस्व का टिकट कैंसिल कराया। बहरहाल सेना बहाली के नए नियमों के विरोध में जली आंदोलन की ज्वाला में अबतक सूबे बिहार में रेलवे की सम्पत्ति का व्यापक पैमाने पर नुकसान आंदोलन की आड़ में की गई हैं। पिछले तीन चार दिनों में हुए आंदोलन के दौरान सड़को पर वाहनों के जलने की घटना ने आमलोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सरकार की नई नीति कानून को लोग क्यो नही समझ या समझने का प्रयास सफल हो पा रहा हैं।