बक्सर/विक्रांत। जिला के दो शहर बक्सर व डुमरंाव में नूतन बर्ष-2022 के प्रथम दिन के मौंके पर यहां के विभिन्न मंदिरों मेें सामान्य नागरिको के बीच पूजा अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ी रही। सुबह से देर शाम तक मंदिरों की घड़ी घंट की आवाज से नगर गूंजता रहा। मंदिर परिसर मे पूजा अर्चना करने के बाद लोगों के बीच फोटोग्राफी का क्रेज बना रहा। खास तौर पर युवक युवतियों के बीच फोटोग्राफी का क्रेज दिखा।
साथ ही सुबह से देर शाम तक लोग एक दुसरे को नूतन बर्ष के प्रथम दिन के मौंके पर बधाई देते हुए एवं आशिष वचन ग्रहण करते पाए गए। इसकी मिशाल डुमरंाव नगर के राजगढ़ परिसर स्थित बांके बिहारी मंदिर, बाबा जंगलीनाथ शिव मंदिर, नगर देवी काली मंदिर के आलावे डुमरेजिन मंदिर के परिसर में उमड़ी भीड़ बनी रही।
इसी तरह का नजारा बक्सर के राम रेखा घाट के गंगा तट पर स्नान करने के बाद निकट में मौजूद मंदिर,नाथ बाबा के मंदिर, रामेश्वर मंदिर एवं नवलखा मंदिर दिखी। वहीं बक्सर शहर एवं डुमरंाव नगर के मिठाई एवं चाट पकौड़े के दुकानोें पर दुकानों पर खरीददारी करने व स्वाद चखनें वाले लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
हाॅला कि ठंड के मौंसम में सुबह से देर शाम तक बहती हवा के चलते ठंड का प्रकोप सामान्य लोगों के दिलो दीमाग पर छाया रहा। सामान्य तौर पर बुढ़े-बुजुर्ग पुरूष व महिलाएं अपने घरो मेें दुबके रहे। अधिकांश लोगों के घरो में लोग अलाव जलाकर सेवन करते पाए गए।
दुसरी ओर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव समाप्त होने के दुसरे दिन शनिवार नूतन बर्ष के प्रथम दिन पूरे दिन ठंड के प्रकोप के चलते सरकारी कार्यालयों में जरूरतमंद लोगों की भीड़ नगण्य सी रही। सरकारी कर्मी से लेकर बाबू भी एक दुसरे को नूतन बर्ष की बधाई देने से नहीं चूके। बधाई देने व लेने में मोबाईल काफी सहायक बना रहा।