बक्सर: प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दीप जलाने को बांटा दीप बाती व तेल…

बक्सर

महादलित बस्तियों में भाजपा नेताओं ने बांटे गर्म कपड़े व अलाव जलवाई

बक्सर/ बीपी। प्रभु राम के मंदिर स्थापना की खुशी में, उस दिन हर घर में दीपावली का दीप जले. इसके लिए आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के बैनर तले, तेल, दिया, बाती के साथ-साथ गर्म कपड़े और अलाव हेतू लकड़ी का वितरण किया गया. ट्रस्ट संरक्षक सह भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश  संयोजक ओम प्रकाश भुवन और संस्थापक अध्यक्ष प्रिंस राजु के अनुसार प्रभु राम की शिक्षा भूमि बक्सर से लेकर मां जानकी की धरती सीतामढ़ी तक 5,100 सेवा बस्ती परिवारों के बीच पुजन सामग्री का वितरण किया जाने वाला है.

इस अभियान के तहत बक्सर नगर स्थित खलासी मुहल्ला में ओम प्रकाश भुवन, लक्ष्मण शर्मा, ज्वाला सैनी, रमेश वर्मा, शिव जी कसेरा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सामग्री का वितरण किया गया. बक्सर के बाद डुमरांव राज हाई स्कूल, छठिया पोखरा, बासुदेवा फार्म, नवानगर, भटौली होते हुए यह सामग्री रथ पटना रवाना हो गया.

पटना से समस्तीपुर और अन्य जिले होते हुए 22 जनवरी को मां सीता की धरती सीतामढ़ी में दीपोत्सव सामग्री वितरण कार्यक्रम समाप्त होगा. अभियान में डुमरांव नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, वार्ड पार्षद सोनू राय, सुरज भान, चंद्रकांत तिवारी, अमर प्रताप सिंह, विमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष हरेराम गुप्ता एवं मृत्युंजय सिंह सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी सहभागी रहे.