-चोरी गए मोबाइल फोन तो दर्ज कराए थाना में मामला खोज निकालेगी बक्सर पुलिस
बक्सर, बीपी प्रतिनिधि। अगर झपटमार गिरोह या गुम हुए मोबाइल फोन का मामला थाने में दर्ज हुआ है, तो बक्सर पुलिस का साइबर सेल उसको खोज निकालेगी। आज गुम हुए मोबाइल फोन तलाश कर उनके मालिकों को लौटाने के लिए बक्सर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 40 मोबाइल फोन तलाश किए हैं।
अलग-अलग व्यक्तियों से बरामद किए गए 40 मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर फोन स्वामियों को बुलाकर बरामद मोबाइल फोन एसपी के हाथों लौटाए गए। वही अपने गुम हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई। उन्होंने एसपी नीरज सिंह व पूरी टीम के प्रति आभार जता कर धन्यवाद देते दिखे।
इस अभियान के तहत बक्सर पुलिस का सायबर सेल गुम व चोरी मोबाइल फोन की ट्रेकिंग करता है। जब भी गुम या चोरी का फोन संबंधित व्यक्ति चालू करता है, पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाकर उक्त व्यक्ति से संपर्क करती है और उससे बताती है कि वे जिस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं, वह गुम हुआ है या चोरी किया गया है।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुम फोन देने की श्रृंखला में तकरीबन 6 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर मंगलवार को 40 लोगों को उनके फोन दिए गए। उक्त फोन ट्रेक कर बरामद करने में बक्सर साइबर सेल टीम की भूमिका सबसे सराहनीय रही। एसपी ने कहा इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।