बक्सरःराज्य स्तरीय मोईनुल हक फुटबाल कप मैंच के आयोजन की तैयारियां जारी

बक्सर

-संत जाॅन प्री सेकेन्ड्री स्कूल के सभागार में डा.रमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक।राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबाल कप के पुल मैंच सितम्बर के प्रथम सप्ताह में होगा

बक्सर/विक्रांत। राज्य स्तरीय मोईनुल हक फुटबाल कप मैंच के आयोजन की तैयारियों को लेकर बक्सर जिला फुटबाल संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। डुमरांव नगर के चर्चित काली आश्रम रोड स्थित संत जाॅन प्री प्लस टू सेकंेंड्री स्कूल के प्रांगण में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डा.रमेश सिंह की अध्यक्षता मंें बैठक संपन्न हुई।आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय मोईनुल हक फुटबाल कप मैंच एवं लीग मैंच के आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार विर्मश की गई।

इस मौके पर मैंच के आयोजन की तैयारियों की कड़ी में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सबसे पहले लीग मैंच का आयोजन आगामी एक अगस्त से पांच अगस्त के बीच शुरू करने एवं राज्य स्तरीय मोईनुल हक कप फुटबाल मैंच का आयोजन सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह के बीच कराए जानें का निर्णय लिया गया। दोनो मैंच की अतिंम तिथि का निर्धारण बक्सर जिला फुटबाल संघ की आगामी 29 को आयोजित होने वाली बैठक में किया जाएगा।

इस मौंके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष राजू राय, इस्लाम अंसारी, सचिव जर्नादन सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र पांडेय, सुनील पासवान, चंदन कुमार, दिनेश कुमार, बीरेन्द्र कुमार, राम इकबाल सिंह, विपुल दुबे, मुन्ना कुमार, पिंटू सिंह,सत्येन्द्र कुमार, मो.चांद, पप्पू सिंह एवं संतोष पांडेय आदि मौजूद थे। जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष राजू राय ने बताया कि लीग मैंच में जिले के कुल 27 पंजीकृत फुटबाल टीम खेल में हिस्सा लेगा।

जिले के विभिन्न आधा दर्जन स्थानों में नावानगर, डुमरांव, बक्सर के दलसागर, इटाढ़ी प्रखंड, पुराना भोजपुर एवं बक्सर के खेल मैंदान में लीग मैंच का आयोजन कराए जाने की संभावना है। फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष राजू राय ने बताया कि राज्य स्तरीय मोईनुल हक फुटबाल कप मैंच में पटना, नालंदा, गया, मुजफरपुर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास एवं बक्सर आदि स्थानों की पंजीकृत फुटबाल टीम हिस्सा लेगी। संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबाल मैंच के आयोजन को लेकर अतिंम तिथि एवं स्थान का निर्धारण आगामी 29 को आहूत संघ की बैठक में किया जाएगा।