व्यवहार न्यायालय, कृषि कालेज व डी.के.कालेज में समारोह पूर्वक मनाई गई संविधान दिवस
Buxar, Before Print: डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न संस्थानों में संविधान दिवस के मौंके पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर धूम रही। इसी कड़ी में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में शनिवार को बार व बेंच के संयुक्त तत्वाधान में समारोह पूर्वक संविधान दिवस मनाई गई। इसी क्रम में समारोह के बीच व्यवहार न्यायालय के सब जज-वन अखिलेश कुमार पांडेय की अगुवाई में बेंच से जुड़े न्यायिक अधिकारियों में सब जज-टू राकेश कुमार राकेश,सब जज-थ्री रघुवीर प्रसाद व कर्मचारियों के आलावे बार से जुड़े अधिवक्ताआंे एवं डीएलएसए से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। मौके पर डुमरांव अधिवक्ता संघ के महासचिव पृथ्वीनाथ शर्मा, चितरंजन पांडेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, एवं किरण देवी आदि मौजूद थे। वहीं स्थानीय कृषि कालेज के सभा कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के बीच कालेज के छात्र छात्राओं के आलावे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। मौंके पर सहायक प्राध्यापक सह वैज्ञानिक डा.शांतिभूषण प्रसाद, डा.ए.के.जैन सहित छात्र मौसम कुमार एवं अमरजीत कुमार ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला और कहा कि विगत 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने स्वतंत्र भारत को एक नया संविधान प्रदान किया था। इस भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को भारत के गणराज्य में लागू किया गया था।
दुसरी ओर स्थानीय डी.के.कालेज के प्रांगण में संविधान दिवस के मौके पर एनएसएस के सौजन्य से भारत लोकतंत्र की जननी बिषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा.अरबिंद कुमार ने की। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा.रमेन्द्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर अखिलेश्वर सिंह, डा.रमेश यादव, राहिला महमूद, डा.बीरेन्द्र प्रसाद के आलावे कई छात्र-छात्राओं ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने अपने विचार को व्यक्त किया।