बक्सर, विक्रांत: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक 2598 दिनांक 07.07.2022 एवं पत्रांक 2642 दिनांक 11.07.2022 में निहित निर्देशों के आलोक में बवसर जिला के नवगठित नगर पंचायत चौसा एवं ब्रह्यपुर के मतदान केन्द्रों की स्थापना से संबंधित विहित प्रपत्र में मतदान केन्द्रों की सूची के प्रारूप का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा आम नागरिकों के निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के कार्यालय के सूचना पटट, संबंधित नगर निकाय (नगर पंचायत चौसा एवं ब्रह्यपुर) नगर निकायों के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पटट, वार्ड में स्थित डाक घर, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कर दिया गया है।
इस संबंध में नगर पंचायत चौसा एवं ब्रह्यपुर के मतदान केन्द्रों में संशोधन हेतु दावा आपति प्राप्त किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आपति संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा एवं ब्रह्यपुर/अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर के समक्ष दिनांक 26.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक (कार्यालय अवधि में) प्राप्त किया जायेगा।
नगर पंचायत चौसा एवं ब्रह्यपुर के लिए जिला पंचायत कार्यालय बक्सर में दावा आपति प्राप्त करने का स्थल निर्धारित किया गया है। उपरोक्त के संबंध में सभी को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि तक मतदान केन्द्रों के संशोधन के संबंध में यदि कोई आपति हो, तो संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आपति दाखिल कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आपतियों पर विचार नहीं किया जायेगा।