Buxar: श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2022 निबंधन जारी

बक्सर

Buxar, Before Print: समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय से ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन प्रतिभागी के अधिक से अधिक भाग लेने के संबंध में हुआ .जिसमें समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने इसे ग्रामीण स्तर के विद्यार्थियों तक पहुंचाने की विविध आयामों पर विचार विमर्श किए. डॉक्टर प्रभात प्रसाद ने बताया कि इसमें ऑनलाइन फॉर्म और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय में होने की संभावना विद्यमान है.बिहार मैथमेटिकल सोसायटी बक्सर से जुड़े शिक्षक इस कार्य में विद्यालय-विद्यालय जा रहे हैं.

संस्था के संयोजक प्रमोद कुमार चौबे, अनीता यादव, शिल्पम एवं ऋतुराज ने अधिक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म करने की अपील की. शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर पम्मी राय, सोनू वर्मा, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, अभिनीत सिंहा डॉक्टर अमित मिश्रा, सारिका चौधरी, विशाल कुमार एवं व्याख्याता नवनीत सिंह ने इस कार्य की सराहना की गई.

जानकारो की माने तो दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक 316 दिनांक 24 नवंबर 2022 एवं निदेशक, विज्ञान एंड प्रौद्योगिक, बिहार सरकार के पत्र के आलोक मे सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपेक्षा की गई है कि बीसीएसटी, बिहार सरकार और बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा संचालित कक्षा 6 से 12 के लिए आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 के आनलाईन प्रतियोगिता परीक्षा मे अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाय।

आवेदन करने के लिए:-

पंजीकरण शुल्क: शून्य, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 03.12. 2022. परीक्षा की तिथि- 10. दिसम्बर.2022 व 11 दिसम्बर. 2022 तय की गई है.