बक्सर : मतदाता सूचि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को समीक्षात्मक बैठक आयोजित

बक्सर

बक्सर/ बिफोर प्रिंट: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ने भाग लिया।

बैठक में लंबित प्रपत्रों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, प्रारूप 6, 6क, 7 एवं 8, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पोर्टल पर Monthly Polling Data एवं List of Claim & Objections को अद्यतन किया जाना, राजनैतिक दलों से प्राप्त बी0एल0ए0 की सूची का विभागीय पोटर्ल पर प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति, कंट्रोल टेबल के अद्यतीकरण की स्थिति, स्वीकृत अनुग्रह अनुदान के क्रम में भुगतान आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा विस्तार से की गई।

महिलाओं के पंजीकरण में बढोतरी हेतु कृत कार्रवाई, वी0टी0आर0 में बढोतरी हेतु कार्य योजना, पंजीकरण एवं वी0टी0आर0 के सुधार में स्वयं सहायता समूह की भूमिका आदि का विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।*