बक्सर: जिला कृषि टॉस्क फोर्स व अन्य योजनाओं की समीक्षा… डीएम ने आहूत बैठक में संबंधित मातहतों से ली जानकारी..

बक्सर

बक्सर/ बिफोर प्रिंट। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स एवं अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में की गई।जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत धान फसल का आच्छादन 100 प्रतिशत हो गया है।

जिलें में उर्वरक विक्रय में अनियमितता की शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन किया जा रहा है। जिला स्तर पर उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा 03 उर्वरक प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति को रदद किया गया, जो निम्न है-

मे० रोहन किसान केंद्र, नगांव, प्रखंड सिमरी, मे० श्री गणेश इंटरप्राइजेज, धनसोई, प्रखंड राजपुर, मे० किसान सेवा केंद्र, भलुआ, प्रखंड राजपुर । यूरिया वितरण अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मौंके पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत कुल 596 किसानों को परमिट निर्गत किया गया। जिसमें से 439 किसानों के द्वारा यंत्रो का क्रय कर लिया गया है।

निकृष पम्प योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, गंगा पम्प कैनाल, चौसा द्वारा बताया गया कि सरकार से स्वीकृति के पश्चात निकृष पम्प योजना अंतर्गत शेष कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि योजना अंतर्गत अंतिम छोर तक किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगें। कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि विद्युत दोष के